नैनीताल: घोड़ाखाल सड़क के लिए 10 लाख रुपये मिलने के बाद भी नहीं भरे सड़क के गड्ढे, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों में रोष

Spread the love

नैनीताल/ भवाली। मुख्यालय में स्थित घोड़ाखाल सड़क के गड्ढे न भरने ने ग्रामवासियों व ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने सम्बंधित विभाग पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने कहा कि विभिन्न शहरों से लाखों भक्त घोड़ाखाल गोलज्यू मन्दिर आते है। लेकिन लोगों को सड़कों पर बने गड्डो से काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं बल्कि बीते अक्टूबर माह में आई दैवीय आपदा में आए मलवे को भी नहीं हटाया है। जो कि एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। कहा कि निर्वतमान विधायक संजीव आर्य ने सड़कों के गड्ढे भरने के लिए विभाग को 10 लाख रुपये दिए थे। लेकिन अब तक सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाए है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सालों पहले विधायक ने सड़क के लिए 10 लाख का बजट दिया था। लेकिन विधायक संजीव आर्य के दल बदलने से सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाए है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।

पीएमजीएसवाई जेई शंकर आर्य ने कहा कि मन्दिर तक सड़कों के गड्ढे भरने कवायद शुरू की जानी थी। लेकिन आपदा के समय सड़क और अधिक खराब हो गई थी। इन दिनों पाला गिरने व ठंड की वजह से गड्ढे नही भर पाए हैं। वाहन की आवाजाही के लिर सड़क खोली गई है। धीरे धीरे मलवा हटाया जा रहा है। जल्द ही सड़को के गड्ढे भरने का काम शुरू कट दिया जाएगा।

error: Content is protected !!