नैनीताल। नैनीताल की मॉल रोड पर बिना लाइसेंस के साइकिल चला रहे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में शनिवार को पांच साइकिल जब्त की गयीं। वहीं मॉल रोड के किनारे साइकिल खड़ा करने पर 3 लोगों के चालान भी काटे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, माल रोड पर बिना लाइसेंस के कई लोगों द्वारा साइकिल चलाई जा रही हैं। इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 5 बिना लाइसेंस के चल रही साइकिल को जब्त कर लिया गया। वहीं माल रोड पर तीन साइकिल पार्क करने पर चालानी कार्रवाई की गई है। जिसमें प्रति साइकिल ढाई सौ रुपये का चालान काटा गया है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि बिना लाइसेंस के साइकिल चला रहे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है।
सुनील बोरा
संपादक