नैनीताल। नैनीताल के समीप प्रतिष्ठित विद्यायल महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां शिक्षकों ने मनोरंजन के साथ ही ज्ञान से परिपूर्ण क्रिया कलाप प्रदर्शित किए, तो वहीं स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियों पर खूब वाहवाही लूटी। इस बीच यहां आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस बीच गुरू पूजन का आयोजन भी किया गया। सरस्वती वंदना के साथ नौनिहालों ने कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि नेहरू को बच्चों से बेहद प्रेम था। और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। उन्होंने स्कूली बच्चों को चिल्ड्रन-डे के संबंध में अवगत कराया। इसके बाद विद्यालय परिसर में बच्चों तथा शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जगह भरें प्रतियोगिता में देवाशीष बिष्ट, बैलून फाइट में चेतना जोशी, म्यूजिकल चेयर रेस में विनीता रौतेला, बैलून रेस में मनन जोशी, मार्बल रेस में लक्ष्य बिष्ट, विवेक व तनिष्क, मेंढक कूद में भावेश तथा बोरा रेस प्रतियोगिता में कार्तिक धामी व दिव्यांशु गिरी अव्वल रहे। इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों को कोविड से बचाव को लेकर तैयार की गई वस्तुएं भी वितरित की गईं। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी मौजूद रहे।