नैनीताल: तिब्बत के ग्यारहवें धर्म गुरु पंचेन लामा धेनु न्यिमा का धूमधाम से मनाया 33 वां जन्मदिन

Spread the love

नैनीताल। तिब्बत के ग्यारहवें धर्म गुरु पंचेन लामा गेधुन छोकी न्यिमा का 33 वां जन्मदिन नैनीताल स्थित सुख निवास बौद्ध मंदिर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बौद्ध समुदाय के धर्म गुरु लामा श्रृंग फुनसंग,सिंपर, नौरबू,नमगिल समेत बौद्ध धर्म के अन्य लोगों ने बौद्ध मठ में पंचेन लामा की लंबी उमर के लिए पूजा अर्चना की।
तिब्बती समुदाय कांग्रेस की अध्यक्ष तेनजिंग डोलमा ने बताया कि तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु गेधुन छोकी न्यिमा का 6 साल की उम्र में चीन ने अपहरण कर उन्हें बंदी बना लिया था। जिसके बाद से तिब्बत के लोग अपने धर्म गुरु की लगातार रिहाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन चीन सरकार तिब्बती समुदाय के लोगों के धर्मगुरु को रिहा नहीं कर रही है। जिसको लेकर तिब्बती समुदाय के लोग हर साल अपने धर्म गुरु की लंबी उमर उनकी सुरक्षा के लिए 25 अप्रैल को उनके जन्मदिन के अवसर पर बौद्ध मठों में जा कर पूजा अर्चना करते हैं।
बता दें की तिब्बती समुदाय के 11 वे धर्म गुरु पंचेन लामा का जन्म 25 अप्रैल 1989 को तिब्बत के नागचू में लहरी जिले में हुआ था। जहां से चीन सरकार द्वारा 1995 में 6 साल की उम्र में लामा का अपहरण कर उन्हें बंदी बना लिया था जिसके बाद से तिब्बत के 11वे गुरु चीन के कब्जे में है और तिब्बती समुदाय के लोग उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान तिब्बती महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रिंगडोलमा,तेंश्रिंग,संगमा,झींगमा,कुसंग,पेकी,सोनम,तेसी,तेनजिंग,तेंनदवा, मीमा समेत समुदाय के अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!