नैनीताल : ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस ने पर्यटन सीजन के दौरान शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में कुमाऊं आयुक्त को दिया ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा के पदाधिकारियों ने पर्यटन सीजन के दौरान शहर में गंदगी भिखारियों की बढ़ती तताद आवारा कुत्तों व बंदरो से निजात दिलाने के सम्बंध में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को कुमाँऊ आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे होने, भिखारियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जाने, नैनीताल में आवारा कुत्तों के अलावा बन्दरों व लंगूरों का आतंक होने, माल रोड में 100 से अधिक साइकिलों का स्टैंड बनने व किराए की इन साइकिलों से स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा बेतरतीब साइकलिंग करते है। वही बताया कि कुमाऊं आयुक्त को बताया कि माल रोड में बड़ी संख्या में साइकिलें खड़ी होने से सफाई व्यवस्था भी बाधित हो रही है । पैदल चलने के स्थान पर साइकिलें पार्क की गई हैं जिससे पैदल यात्रियों को असुविधा होती है । इसलिये इन साइकिलों को माल रोड से हटाया जाय । शिष्टमंडल ने शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे होने व कूड़ा समय पर न उठने के बारे में भी कुमाऊं आयुक्त को बताया । साथ ही बड़ी संख्या में बाहरी व्यक्तियों द्वारा शहर में फेरी व फड़ का काम करने से भी अवगत कराया ।

इस शिष्टमंडल में संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी,सचिव तारा बोरा,सदस्य डॉ. सरस्वती खेतवाल,सावित्री सनवाल,मीनू बुधलाकोटी आदि शामिल थे ।

error: Content is protected !!