नैनीताल। कैसले परिवार द्वारा कल यानी मंगलवार को शाम 8 बजे मां भगवती के जागरण का आयोजन नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में किया जा रहा है।वही 27 अप्रैल बुधवार की सुबह 10 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कैसले परिवार ने समस्त नगरवासियों से जागरण व भंडारे में पहुचने की अपील की है।
