नैनीताल। जिला मुख्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक महिला कर्मचारी ने पुरुष कर्मचारी पर उसके साथ अभद्रता, मारपीट, गाली गलौज का आरोप लगाया है। महिला ने तल्लीताल थाने में उक्त कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सीएमओ कार्यालय में मृतक आश्रित के तौर पर कार्यरत एक महिला द्वारा स्टफ के ही दूसरे कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ अभद्रता की। महिला ने ज्योलिकोट चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की। तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सागर ने मीडिया को बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत पर सह कर्मचारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 452, 354 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। इसके साथ ही महिला द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों की भी जांच की जा रही है।
सुनील बोरा
संपादक