नैनीताल: रोटरी क्लब की सराहनीय पहल बालिकाओं को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

Spread the love

नैनीताल। रोटरी क्लब के तत्वाधान में नैनीताल क्लब में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया है। कार्यक्रम में पहले दिन क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर मुकेश सिंघल द्वारा एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, एसडीएम प्रतीक जैन, विषेयज्ञ केएस रावत, व पर्यावरण विशेषज्ञ लतिका शाही, फ़िल्म अभिनेता और रंगकर्मी इदरीश मलिक, सर्जन डॉक्टर बीसी अवस्थी, डॉक्टर जीपी शाह, उप प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा कमांडिंग ऑफिसर डीके सिंह व सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो को सम्मनित किया गया। साथ ही अमनदीप सिंह आनन्द, सुमित खन्ना, अशोक शाह, एस जोशी समेत पांच लोगों को रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

वहीं रविवार को दूसरे दिन बोट हाउस क्लब में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर मुकेश सिंघल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता कर उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहें सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर मुकेश सिंघल ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत 2025 तक शिक्षा से वंचित सभी लोगों को शिक्षित किया जाएगा। जिसके तहत रोटरी क्लब द्वारा भीमताल ब्लॉक के मेहरागांव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया गया है जहां पर दीवारों में रंग रोगन कराने व विद्यार्थियों को स्टेशनरी उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालय परिसर में बास्केट बॉल कोर्ट का भी निर्माण किया गया है। बताया कि रोटरी क्लब ने क्राई संस्था के साथ मिलकर आशा किरण योजना के तहत 225 बालिकाओं को शिक्षित करने का भी जिम्मा लिया है। बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही करीब 50 स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया जाएगा। वहीं कोरोना काल के दौरान क्लब द्वारा जरूरतमन्दो के ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी उपलब्ध करवाए गए। साथ ही जागरूकता रैली मास्क , सेनिटाइजर व खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। वहीं क्लब द्वारा कई लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई है और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें वैक्सीन लगाने को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान जेके शर्मा, पाल आहूजा, अरुण शर्मा, योगेश गोयल मौजूद रहें।

error: Content is protected !!