नैनीताल : जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के पीएमएस ने दिए निर्देश, कायाकल्प योजना के तहत बीडी पांडे अस्पताल राज्य में प्रथम स्थान पर

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी के जिला चिकित्सालय बीडी पांडे को कायाकल्प योजना के तहत राज्य में प्रथम स्थान मिलने पर गुरूवार को अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बैठक का आयोजन कर अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब हो की बीडी पांडे अस्पताल को बीते दिन बुधवार को कायाकल्प योजना के तहत प्रदेश में पहला स्थान मिलने के साथ ही 25 लाख रुपये की धनराशि ईनाम के तौर पर मिली हैं। जिसको लेकर अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने अस्पताल प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. धामी ने कहा की कायाकल्प के तहत अस्पताल को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने का श्रेय सफाई कर्मचारियों, दस्तावेजीकरण करने वाले कर्मचारी, डाक्टर व मेडिकल स्टाफ को जाता है। इस दौरान डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. राहुल सक्सेना, डॉ. दीपिका लोहनी, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. गिरीश पांडे, डॉ. आरुषि गुप्ता, मेट्रन शशिकला पांडे, देवकी देवी व जितेश कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद थे।

error: Content is protected !!