नैनीताल। नैनीताल स्थित जू सभागार में रविवार को वन्य प्राणी स्वास्थ्य सलाहकार समिति की 27वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई।।भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. पराग निगम ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी वन्य प्राणी केन्द्र, आरवीआरआई इज्जतनगर बरेली के डॉ. एएम पावडे ने की।
बैठक में मुख्य रूप से वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञों ने अपने सुझाव देते हुए सर्दियों में प्राणियों के लिए जरूरी पोषक व खाद्यान्न आदि के विषय में जानकारी दी।
वहीं वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी प्राणी उद्यान नैनीताल डॉ. हिमांशु पांगती ने बैठक में मौजूद लोगों का स्वागत कर उन्हें प्राणी उद्यान के समस्त वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य के रखरखाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के सम्बंध में जानकारी दी। इसके साथ ही समिति सदस्यों द्वारा प्राणी उद्यान का निरीक्षण भी किया गया वहीं समिति के सदस्यों द्वारा वन्य प्राणियों के बेहतर स्वास्थ्य के रखरखाव हेतु सुझाव भी दिये गये।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. स्वाति भोज, प्राणी उद्यान नैनीताल के वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह रावत, वन दरोगा पुष्कर सिंह , खजान चन्द्र मिश्रा, सिस्टम एनालिस्ट आनन्द सिंह, बायोलॉजिस्ट अनुज काण्डपाल, महेश सिंह बोरा आदि रहे।