नैनीताल: आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि सभी कक्षाएं संचालित हो रही है और विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। तो ऐसे में छात्र संघ चुनाव पर विश्वविद्यालय में चुप्पी क्यों साधी हुई है ,ऐसे में स्तिथि सामान्य हो चुकी है तो तुरंत ही छात्र संघ चुनाव कराए जाएं ।
कोरोना के चलते कई विद्यार्थी अपने ही स्थान पर रह कर स्तनातक करना चाहते है,तो इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी है। जिस पर विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि २०% सीटे हर विषय में बड़ाई जाएं।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊं संयोजक अभिषेक मेहरा,अध्यक्ष छात्रसंघ विशाल वर्मा, तुषार गोस्वामी कॉलेज उपाध्यक्ष, सौरभ उप्रेती,उत्कर्ष बिष्ट, दिग्विजय,रवि,नवल,संजय,विशाल, सरनदीप सचिन,योगेश आदि मौजूद रहे।