नैनीताल। आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली। सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है। सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री पद मिलने पर नैनीताल के मण्डल अध्यक्ष भुवन आर्या खुशी जताते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी हैं। आर्य ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है। लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं। कहा कि आज जिस प्रकार पार्टी के नेताओं को झूठे केसों में फंसाकर जेलों में डाला जा रहा है उसे जनता भलीभांति देख रही है। कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनहित में काम किए हैं और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आप के विकास कार्यों और लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा घबराई हुई है और यही कारण है कि आए दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
सुनील बोरा
संपादक