नैनीताल: हल्द्वानी नैनीताल मोटरमार्ग पर समांतर बसों के संचालन के सम्बंध में जनहित संस्था ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रमुख सचिव को भेजा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रमुख सचिव को हलद्वानी मोटरमार्ग पर समांतर बसों के संचालन के सम्बंध में ज्ञापन भेजा।

गुरुवार को उन्होंने ज्ञापन भेजते हुए अवगत कराया है की नैनीताल हलद्वानी मोटरमार्ग पर यात्रियों के आवागमन का एक मात्र साधन रोडवेज की बसें ही है। यदि इन परिवहन निगम की बसों की स्थिति देखी जाए तो काफी निंदनीय है। यात्री बस के गेट तक खड़े रहकर जाते है, और पता है कि आए दिन सैकड़ो बसें वर्कशॉप पर टायर, पार्ट्स के न होने के चलते खड़ी रहती हैं। जिस कारण लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है।

कहा कि बीते कुछ दिन पूर्व जनहित संस्था ने देखा कि कई घण्टों से नैनीताल रोडवेज स्टेशन पर यात्री बस के इंतजार के लिए खड़े थे और बस आते ही अपनी अपनी सीट पाने के
लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं यात्रियों ने बताया कि बसों स्तिथि प्रतिदिन यही रहती है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि परिवहन निगम जनता को पूरी सेवा नहीं दे पा रहीं है। जो कि काफी निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि सैकड़ो लोग नैनीताल कार्यलय , स्कूल, कॉलेज समेत अपने गंतव्य को जाते है लेकिन बस न मिलने से वह समय पर नहीं पहुँच पाते है। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम प्रमुख सचिव से अपील की है कि हलद्वानी नैनीताल मोटरमार्ग पर समांतर बसों का संचालन किया जाए।

बता दें कि गुरुवार को भी नैनीताल बस स्टेशन पर शाम के समय बसों के न आने से यात्रियों को कई घन्टो तक बस स्टेशन पर बसों का इंतजार करना पड़ा और बसें आते ही लोगों की बस में चढ़ने के लिए मारामारी शुरू हो गई। वहीं हल्द्वानी नैनीताल मोटरमार्ग पर सुबह के समय भी स्कूल , कॉलेज , कार्यालय व अपने गंतव्य को जाने वाले लोगों को कई घण्टों तक रोड में बस का इंतजार करना पड़ता है।

error: Content is protected !!