हलद्वानी/ नैनीताल। काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी ही बंदूक से स्वयं को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जिससे कैंप परिसर में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने तनाव के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ काठगोदाम कैंप में तैनात देहरादून के नालापानी निवासी जवान श्रीकांत पांडेय कैंटीन के गेट पर तैनात थे। तभी उन्होंने अपनी सरकारी बंदूक गर्दन पर रखकर गोली मार ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।