नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने अपने पैर दिए है। वहीं गुरुवार को नगर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है, और एकमुश्त आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नैनीताल में भी ओमिक्रोन के खतरे की सम्भवना बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित शेरवुड व सात नम्बर क्षेत्र निवासी कुछ लोग सर्दी जुकाम से ग्रसित थे। जो कि उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुँचे। जहां पर सभी की कोविड जांच की गई। वही गुरूवार को आई कोविड रिपोर्ट में एकमुश्त आठ लोगों में सक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य महकमें समेत पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नगर में आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बताया की संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी। डॉ. धामी ने बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड जांच बड़ा दी गई है। वहीं लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है।