नैनीताल: छात्र नेताओं ने चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर कुलसचिव का किया घेराव

Spread the love

नैनीताल। छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने की मांग को लेकर छात्र नेता शुभम कुमार के नेतृत्व में छात्र नेताओ ने कुलसचिव का घेराव किया। सोमवार को छात्र नेताओं ने कुलसचिव दिनेश चंद्रा का घेराव कर कहा की उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा है की विश्वविद्यालय अपने स्तर से छात्र संघ चुनाव करवा सकता है। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा उनकी मांग पर कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है।

इस दौरान छात्र नेता शुभम कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बीते सप्ताह प्रो. एन के जोशी को भी ज्ञापन दिया गया था। जिस पर उन्होंने आश्वाशन दिया था की तीन दिन के भीतर उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी उनकी उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नही लिया गया। जिस पर उनके द्वारा कुलसचिव का घेराव किया गया।

कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा की छात्र संघ द्वारा ज्ञापन देने के दूसरे दिन ही कुलपति प्रो. एनके जोशी ने चुनाव समिति संघ के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की। इस दौरान तय हुए बिंदुओं को शासन स्तर तक भेज दिया गया है। कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शुभम बिष्ट, राहुल नेगी, दीप चन्द्रा, सुशील कुमार, अभिनव कुमार, रोहन, अभिषेक कुमार, अमन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!