नैनीताल: संपादित पुरातन लेखों के संग्रह पर आधारित ‘धरोहर’ पुस्तक का विमोचन

Spread the love

नैनीताल। मोहन लाल साह विद्यायलय की पूर्व प्रधानाचार्य व प्रसिद्ध लेखिका डॉ. रेखा त्रिवेदी की संकलित सम्पादित पुरातन लेखों के संग्रह पर आधारित ‘धरोहर’ पुस्तक का विमोचन गुरुवार को मल्लीताल राम सेवक सभा में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पदमश्री प्रो. शेखर पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ पूर्व प्रधानाचार्य व प्रसिद्ध लेखिका डॉ. रेखा त्रिवेदी की पुस्तक ‘ धरोहर’ का शुभारंभ किया गया। रेखा त्रिवेदी ने पुस्तक में समाहित विभिन्न विषयों होली की आत्म कथा, आंख का काला बिंदु, हर्षोल्लास कहां, तुलसी वंदना, काकड़ों, गदुवा और लौकी को संवाद समेत अन्य रचनाएं शामिल है। रेखा त्रिवेदी ने बताया की वह इससे पूर्व भी कई पुस्तकें लिख चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल द्वारा की गई।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पदमश्री प्रो. पाठक ने कहा कि रेखा त्रिवेदी ने पुस्तक के माध्यम से उत्तराखंड की धरोहर को संरक्षित व जीवंत रखने की पहल की है जो बेहद सराहनीय हैं।

कार्यक्रम में डीएसबी के राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो.नीता बोरा व पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी मुख्य वक्ता रहें।

इस दौरान कुर्मांचल बैंक अध्यक्ष विनय साह, ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी के पूर्व महानिदेशक आरसीएस मेहता, प्रो. सीसी पन्त, केसी उपाध्याय, नवीन चन्द्र साह, ललित तिवारी, विनीता पाठक, आशा शर्मा, तारा बोरा, जगदीश लोहनी, मंजू बिष्ट आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!