उत्तराखण्डः नकली नोट चलाने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार! अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं दोनों, पांच-पांच सौ के नकली नोट बरामद

Spread the love

देहरादून। नकली नोट चलाने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने राजधानी दून से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 500-500 के 18 नकली नोट बरामद किए गए हैं। इससे पहले दोनों बड़ी संख्या में दून समेत अन्य शहरों में नकली नोट चला चुके हैं। दोनों आरोपितों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। नेहरू कालोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि बीते बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकली नोट चला रहे हैं। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार संदिग्धों की तलाश की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं। जिसमें पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया। गुरुवार को लाडपुर तिराहे के पास से इन दोनों को रोककर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो उनके पास से 500-500 के 18 नकली नोट बरामद हुए। आरोपितों की पहचान अवनीत कुमार निवासी ग्राम खानपुर माधोपुर उर्फ हाजीपुरा थाना मंडावर, जनपद बिजनौर और विनय कुमार निवासी ग्राम रतनपुर थाना मंडावर, जनपद बिजनौर के रूप में हुई। दोनों आरोपितों के विरुद्ध रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!