नैनीताल : पर्यटकों से गुलज़ार रही सरोवर नगरी , सबसे अधिक पर्यटक पहुँचे चिड़ियाघर

Spread the love

नैनीताल : देश के विभिन्न शहरों में पड़ गयी भंयकर गर्मी
से निजात पाने के लिए अपने वाहनों के जरिए नैनीताल पहुंचे पर्यटकों से
जहां एक ओर सुबह से लेकर शाम तक रौनक देखने को मिली वहीं पर्यटकों के
वाहन आफत बनकर सामने आए। नगर में स्थानीय वाहनों के साथ ही एकाएक पर्यटक
वाहनों की तादात बढऩे की वजह से पूरा नगर जाम में तब्दील नजर आया। नगर के
बाहरी मोटर मार्गो में भी कमोवेश यही स्थिति देखने को मिली। दूसरी ओर
अल्मोड़ा-खैरना राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जाम के झाम से लोग दिनभर परेशान
नजर आए।
नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने गर्मी से बचने के लिए जीवनदायिनी नैनी झील
में नौका विहार का आनंद लिया। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल चिडिय़ाघर में
दिनभर में 2271 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों व फीजेंट्स के
दीदार किए तो कुमंविनि की ओर से संचालित केव गार्डन में शाम को पांच बजे
तक 1200 पर्यटक प्राकृतिक गुफाओं के दीदार कर चुके थे। नगर के
नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल में दिन भर में 1370
पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो वहीं  हिमालयन बाटनिकलन गार्डन के 470
पर्यटकों ने दीदार किए। पर्यटकों ने कुमंविनि की केबिल कार का भी आनंद
लिया।
पर्यटकों ने बारापत्थर से लेकर टिफिनटाप व लैड्सएंड तक घुड़सवारी का आनंद
लिया वहीं स्नोव्यू व हिमालय दर्शन तथा टिफिनटाप से हिमालय की हिम से
ढ़की चोटियों के नजारों को अपने कैमरों में कैद किया। इसके अलावा
पर्यटकों ने नगर तथा आस पास के धार्मिक स्थलों मे ंपूजा अर्चना की।
पर्यटक वाहनों की संख्या बढऩे से नगर के अधिकांश कार पार्किंग दोपहर तक
पूरी तरह से पैक होने के बाद पुलिस ने वाहनों को रुसी बाईपास में ही रोक
दिया वहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा बावजूद
इसके नगर में जाम का झाम सुबह से लेकर शाम तक कम नहीं हुआ। नगर के सभी
आंतरिक मोटर मार्गो के साथ ही नैनीताल-भवाली, नैनीताल-हल्द्वानी व
नैनीताल-कालाढूंगी के साथ ही अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में भी
वाहनों के जमावड़े से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी जिससे लोग खासे
परेशान रहे। कुल मिलाकर रविवार की छुट्टी का दिन आराम के बजाए लोगों के
लिए परेशानी भरा ही रहा।

error: Content is protected !!