नैनीताल: जिला प्रसाशन ने नैनीताल के एक क्षेत्र को किया माइक्रो कंटेटमेंट ज़ोन घोषित

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत के बाद नगर के मल्लीताल स्थित शेरवुड क्षेत्र को माइक्रो कंटेटमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में मंगलवार को शिविर लगाकर क्षेत्र वासियों की कोरोना की जांच की जाएगी।

नगर मल्लीताल शेरवुड क्षेत्र में बीते दिनों उज्जैन से नैनीताल लौटे एक 70 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्थिति गम्भीर होने के चलते व्यक्ति को हल्द्वानी में भर्ती कर दिया था। जहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को जिला प्रशासन ने शेरवुड क्षेत्र को माइक्रो कंटेटमेंट ज़ोन घोषित
कर दिया है।

एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि शेरवुड क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्रवासियों के कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!