कालाढूंगी/हल्द्वानी- मण्डलायुक्त दीपक रावत ने बुधवार को कालाढूंगी तहसील का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण दौरान उन्होंने तहसील परिसर में गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को तुरन्त सफाई कराने के निर्देश दिये।
साथ ही आयुक्त रावत ने इस दौरान अभिलेखों, उपस्तिथि पंजिका, अन्य पंजिकाओं का निरीक्षण कर उन्हें सुरक्षित व सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होेने ई-डिस्ट्रीक स्वान का भी निरीक्षण किया व ऑनलाईन व्यवस्था की जानकारियां ली।
इसके साथ ही उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से चुनावी तैयारियों के बारे में व पोलिंग बूथों एंव उनमें व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारियां ली।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें।