नैनीताल: सरोवर नगरी के मौसम में ठंड से आया बदलाव, जगह जगह जलने लगे अलाव

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन की ओर से सोमवार से अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है। दूसरी ओर वन निगम के पास लकड़ी की कमी होने की वजह से फिलहाल निगम की ओर से पालिका को अलाव जलाने के लिए लकड़ी मुहैया नहीं करायी गयी है। अलबत्ता पालिका प्रशासन ने अपने श्रोतों से फिलहाल व्यवस्था कर फिलहाल नगर के दो स्थानों (तल्लीताल गांधी चौक व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड) पर अलाव जलाने शुरु कर दिए हैं।

बता दें नगर में बीते एक पखवाड़े से लगातार ठंड बढ़ रही है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी फजीहत उठानी पड़ रही है। पालिका प्रशासन की ओर से अक्सर 25 दिसंबर से ही अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी लेकिन अबकी बार पहले ही अधिक ठंड होने से पालिका प्रशासन ने अलाव जलाने शुरु कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पालिका प्रशासन की ओर से वन निगम को 100 कुंतल लकड़ी के लिए 60 हजार 1500 रुपए का चैक भी सौप दिया है लेकिन वन निगम के पास फिलहाल लकड़ी नहीं है जिसकी
बाद से पालिका ने अपने श्रोतों से अलाव जलाने के लिए व्यवस्था कर दी है। संभावना है कि जल्द ही वन निगम पालिका को लकड़ी मुहैया करा देगा। पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा के निर्देशन में शाम को अलाव जलाने वाली टीम में टीम प्रभारी ईश्वरी दत्त बहगुणा समेत दीपक कुमार, सैफ अली, राकेश कुमार तथा नंदन शामिल रहे।

error: Content is protected !!