नैनीताल: बीएससी कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर परिसर निदेशक को दिया ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर के बीएससी कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज भट्ट के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा की उन्हें पाठ्यक्रम की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं है। जिससे विद्यार्थियों को काफी समस्या हो रहीं है। विद्यार्थियों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। वहीं बीएससी कृषि विभाग के विद्यार्थी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी कार्यालय के पहुँचे। इस दौरान उन्होंने प्रो. एलएम जोशी से वार्ता कर कहा कि विभाग में कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला की जल्द से जल्द स्थापना करने की मांग की है वहीं परिसर में स्थायी फैकल्टी मैम्बर की नियुक्ति करने व एक पुस्तकालय स्थापित करने की भी मांग की है।

प्रो. एनके जोशी ने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान पंकज जोशी, दीप्ति नेगी, प्रियांशु जोशी, प्रियंका नेगी, कविता भट्ट, महिमा, सीमा, राघव आदी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!