नैनीताल: नजूल नीति का लाभ दिलाने के लिए देवभूमी सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका अध्यक्ष व ईओ को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पालिका की नजूल भूमि पर काबिज नगरपालिका कर्मचारियों ने उत्तराखंड नजूल नीति 2021 का लाभ दिलाने के लिए पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को ज्ञापन दिया।

सोमवार को ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने बताया कि निदेशालय शहरी विकास शासनादेश के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को 50 वर्ग किमी आवासीय भूमि निशुल्क फ्रीहोल्ड कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी जो कि प्रावधानित है। जिसको राज्यपाल द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गई है। कहा कि कर्मचारियों की लंबे समय से कई पीढ़ियां नजूल भूमि पर तथा पालिका आवासों में रह रही हैं जो कि कई वर्षों से मालिकाना हक के लिए प्रयास भी कर रहें है।
उन्होंने उक्त भूमि और आवासों को पूर्व की भांति फ्रीहोल्ड कर लाभान्वित करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में कमल कुमार, सोनू सहदेव, रवि कुमार आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!