नैनीताल। शहर के समीपवर्ती क्षेत्र गेठिया में स्थित कैंप कुरिया में के संचालक के साथ हुई मारपीट व लूटपाट की घटना के मामले में कैंप संचालक ने न्याय के लिए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपा है।
रविवार को कैंप संचालक मुन्ना लाल साह ने पत्रकार वार्ता कर बताया की बीते 25 जून की रात को 9 से 10 लोगों ने उनके कैंप में आकर उनके व उनके बेटो के साथ मारपीट की थी। साथ ही लूटपाट कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी ।
जिसपर उनके द्वारा तत्काल 112 व 100 नंबर में घटना की जानकारी दी गई , जिसके बाद ज्योलिकोट चौकी पुलिस ने घटना में शामिल 10 में से 5 लोगो को व उनकी स्कार्पियो गाड़ी नंबर यूपी 50BV8181 को पकड़ा था।
इस दौरान उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की घटना के बाद पुलिस ने मेडिकल बनाने में उनका कोई साथ नहीं दिया, बल्कि जब उनके द्वारा आरोपियों का मेडिकल कराने की बात कही गई तो पुलिस आनाकानी करने लगी, जिस कारण आरोपियों का मेडिकल नहीं हो पाया।
कहा की पुलिस द्वारा लगातार उनपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह दबाव में नहीं आए जिसके बाद पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज की। और पांचों आरोपियों को बंद कर दिया,लेकिन इस दौरान एक आरोपी द्वारा आधी घटना का विवरण लिख उनके दोनो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।
वहीं उन्होने कहा की पुलिस इस घटना को लूटपाट की घटना मानने को तैयार नहीं हैं, जबकि उनके पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं।
कहा की 27 जून को पांचों लड़के अपने घर चले गए , उन्होंने पुलिस में आरोप लगाएं है की पुलिस ने एफआईआर में आरोपियों के निवास स्थान का पता भी नहीं दिखाया गया हैं। उन्होने कहा की घटना के बाद से उनके पास समझौते ओर धमकी भरे फोन आ रहें हैं,जिससे 5उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ हैं।
जिसपर उन्होंने डीजीपी से उन्हें सुरक्षा प्रदान कर विवेचना अधिकारी को हटा कर निस्पक्ष जांच करवाने,तल्लीताल एसओ व ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की है।
उन्होंने कहा की अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।