नैनीताल : विद्यालय को मार्केट बनाने के विरोध में उतरे अभिवावक, आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

नैनीताल– रजा क्लब के स्थित मिडिल स्कूल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल को प्रशासन द्वारा मार्केट बनाने के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों विद्यार्थियों के अभिभावक धरने में बैठ गए हैं। अभिभावको का कहना है की जिला प्रशासन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौशाला मल्लीताल में शिफ्ट किया जा रहा हैं जो किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा।कहना हैं कि विद्यालय में हमारी कई पीढ़ी से बच्चें शिक्षा प्राप्त करते आ रहे हैं। कहा यदि प्रशासन द्वारा अड़ियल रुख अपनाया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौशाला की प्रधानाचार्या ममता शाह का कहना हैं की विद्यालय में कुल 5 कक्ष हैं जिसमें एक कक्ष आंगनबाड़ी को दिया गया है, तीन कक्ष जेडी ऑफिस के पास है वहीं एक कक्ष में लगभग 50 बच्चें शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जबकि एक कक्ष में प्रधानाचार्य कार्यालय हैं और वहीं विद्यालय के भवन का कुछ हिस्सा जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं, इसके सुधार हेतु समय समय पर विभाग से पत्राचार भी किया गया, बावजूद इसके भी अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। वहीं विद्यालय में दो शिक्षक ही हैं उसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों की कमी के साथ साथ फर्नीचर का भी अभाव है। इधर डीएम धीराज सिंह गर्बियाल ने कहा कि नगर के कई क्षेत्रों में इन दिनों सांस्कृतिक व हेरिटेज के अनुरूप कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में उक्त विद्यालय को बगल के विद्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं आयेगा। साथ ही इस क्षेत्र को हेरिटेज के अनुसार ही विकसित किया जाएगा।
इस दौरान प्रदर्शन में संगीता बिष्ट, विमला शाह, मुमताज जहां , नूरीन जहां, आसमा परवीन, मनीसा, मगरूर जहां, कमला पाल, सरोज पाल, नीरज वैशाली, जैनब, शमा परवीन, सरिता समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहें।

error: Content is protected !!