नैनीताल : डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट बना अवैध रैनबसेरा, खिलाड़ी परेशान

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल डीएसए मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट इन दिनों अवैध रैनबसेरा बना हुआ है। जहां स्थानीय स्कूली विद्यार्थी व खिलाड़ी अभ्यास करते है। लेकिन बीते तीन दिनों से वहां रैन बसेरा बना हुआ है। जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रॉयल बास्केटबॉल कोर्ट के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया की बास्केटबॉल कोर्ट में सुबह 5 बजे से खिलाड़ी खेल का अभ्यास करने आते है , लेकिन बाहार से आए लोगों द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट के आसपास की गई गंदगी से बदबू आती है। जिससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि बाहार से आए करीब 50 से अधिक पुरुष, महिलाएं व बच्चे शाम ढलते ही मैदान को जाने वाली सीढ़ियों में खाना बनाना शुरू कर देते है जिसके बाद रात को सोते भी उन्ही सीढ़ियों पर है। इसके साथ ही सुबह कोर्ट से पानी के निकासी के लिए नाले पर उनके द्वारा गंदगी की जा रही है। जब यह सब करने के लिए उन्हें मना किया जाता है तो लड़ने पर उतारू हो जाते है। राजीव गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका द्वारा भी इस पर कोई संज्ञान नही लिया गया।

error: Content is protected !!