नैनीताल : ‘बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण’ विषय पर विमर्श संस्था ने बच्चों व परिजनों को किया जागरूक

Spread the love

नैनीताल। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर विमर्श चाइल्डलाइन नैनीताल द्वारा रविवार को 12 जून से 18 जून तक बाल श्रम निषेध सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत तल्लीताल स्थित हरिनगर क्षेत्र में बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ बैठक के माध्यम से की गई। जिसमें चाइल्डलाइन की समन्वयक गायत्री दरमवाल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य व थीम ‘बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण’ विषय पर लोगों को जागरूक किया। वहीं गुब्बारे बेचने वाले बच्चों के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही तल्लीताल से मल्लीताल तक पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। वहीं मल्लीताल चिल्ड्रन पार्क में बच्चों से बाल श्रम ना करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को बच्चों से बाल श्रम ना करवाने के लिए कहा गया। वहीं मल्लीताल में गुब्बारे बेचने वाले व अन्य सामान बेचने वाले बच्चों से मिलकर बात की गई साथ ही उन्हें कार्य करने को मना किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भावना कुंवर, भावना कंडवाल, नीलम बिष्ट आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!