नैनीताल : ये है सरकार के वादों और दावों की जमीनी हकीकत! 21 सालों में एक रोड तक बनवाई नही गयी!

Spread the love

 

नैनीताल। पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने व ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का वादा करने वाली सरकार उत्तराखण्ड राज्य गठन के 21 साल बाद भी कुछ नही कर पाई है। आज भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ स्वास्थ्य सुविधाएं व सड़क दोनों का ही आभाव है जिसके चलते ग्रामीण मरीजों को डोली या चारपाई के सहारे मुख्य मार्ग तक लेकर आते हैं।

ऐसा ही एक गांव मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्लदियाखान का जमीरा गांव है। जहां पर आज तक न तो कोई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है और न ही सड़क की सुविधा। यहां ग्रामीणों को मरीज को अस्पताल तक ले जाने के लिए डोली या चारपाई का सहारा लेना पड़ता है। जहां से करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल के रास्ते से लोग मुख्य मार्ग तक पँहुचते है। जिसके बाद भी मुख्य मार्ग से 10 किमी की दूरी तय कर मरीज को अस्पताल तक पहुँचाते है। ऐसे कभी कभी मरीजों की जान पर भी बन आती है।
और यह सब सरकार के चुनाव के दौरान जनता से किये गए खोखले वादों की पोल खोलता है की किस कदर नेता चुनावी दौर में जनता से खोखले वादे करती हैं और चुनाव के बाद जनता की कोई सुध नहीं लेती। आज भी नेता चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जनता से इन दो मुद्दों का वादा जरूर करती है लेकिन जीतने के बाद इन वादों की जमीनी हकीकत क्या है इसका अंदाजा इस तस्वीर से ही लगाया जा सकता हैं।

error: Content is protected !!