नैनीताल : डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई धूमधाम से

Spread the love

नैनीताल।सरोवर नगरी में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर तल्लीताल दर्शनघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर विधायक सरिता आर्या वह शिल्पकार सभा के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया गया उसके बाद शोभायात्रा के द्वारा सभी लोग शिल्पकार सभा के अंबेडकर भवन पहुंचे वहां पर सभी के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के भजनों की आकर्षक प्रस्तुति की गई । साथ साथ वक्ताओं ने संविधान रचयिता अंबेडकर की के योगदान व इस बताये मार्ग का अनुसरण करने की बात कही इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत में ही नहीं वरन पूरे विश्व ज्ञान की गंगा बहायी है जिस तरह एक दलित परिवार से उठकर बाबा साहब ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

इस मौके पर शिल्पकार सभा के अध्यक्ष संजय कुमार संजू ,महासचिव रमेश चंद्रा, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण डॉ महेंद्र सिंह पाल सय्यद नदीम मून,कमेलश्वर काला, नीरज साह, बच्ची राम , राजेश लाल ,के एल आर्य, दीपक कुमार भोलू, गोपाल रावत ,मोहित साह, हरीश राणा ,आनंद बिष्ट , अतुल पाल,विश्केतु वैध, शुभम कुमार, राहुल पुजारी,अजय कुमार ,राजेंद्र लाल, गजाला कमाल विमला अधिकारी, सोनू साह के आलवा सैकड़ो लोग सम्मलित थे।

error: Content is protected !!