नैनीताल : कुमाँऊ कमिश्नर की फटकार के बाद खुली पालिका प्रशासन की नींद , बिना लाइफ जैकेट व शराब पीकर नौकायान करा रहें नाव चालकों के खिलाफ की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल– कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की फटकार के बाद आखिरकार नैनीताल नगरपालिका हरकत में आ गई हैं। पालिका ने शुक्रवार को चैकिंग अभियान चलाते हुए नियमों को ताक पर रख नौकायन करवाने पर नाव चालकों के खिलाफ़ लाइसेंस जब्तीकरण और चालानी कार्रवाई की।
बता दें की बीते कई समय से लगातार नाव चालकों द्वारा बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करवाकर पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं, साथ ही कई नाव संचालक ऐसे भी हैं जो शराब के नशे में और बिना लाइसेंस के ही नौका संचालन कर रहे हैं। जिसको देखते हुए बीते दिन गुरूवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को इस संबंध में जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को पालिका प्रशासन हरकत में आया और शहर के सभी बोट स्टैंडो में चेकिंग अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 13 नाव चालकों पर चालानी कार्रवाई तो वहीं 7 के ऊपर लाइसेंस जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।


जिसमे तल्लीताल बोट स्टैंड में एक चप्पू नाव सं ० 65 पंकज कुमार का बिना लाईफ जैकेट के नौकायन करवाने पर नाव चैक पोस्ट व नाव चालक दोनों का 250.00 का चालान किया गया। साथ ही दर्शन घर के समीप बिना लाइफ जैकेट नौकायन करवाने पर चेक पोस्ट राधे का 250.00 का चालान किया गया। वहीं लाईब्रेरी चैक पोस्ट पर जगदीश प्रसाद लाईसेन्स नंबर 216 का व गोपाल सिंह लाईसेन्स नंबर 184 , लाईसेन्स नं 57 व 87 तथा नाव चैक पोस्ट मल्लीताल के पास 190 गोपाल राम व 139 हर सिंह के लाइसेंस जब्त किए गए। जबकि शराब पीकर नाव चालक को नौकायन की अनुमति देने पर मल्लीताल स्थित चेक पोस्ट का 1000 रुपए का चालान किया गया ।
इस दौरान टीम प्रभारी टीसी सुनील खोलिया, शवराज सिंह नेगी लाईसेन्स लिपिक , टीसी हिमांशु चन्द्रा, टीसी जाकिर अली मौजूद रहें।

error: Content is protected !!