नैनीताल: दूसरे दिन भी जारी रहा बैंक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, लोगों को झेलनी पड़ी फजीहत

Spread the love

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के नेतृत्व में नगर में बैंक शाखाओं के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा। कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार ने निजीकरण की नीतियों को बंद नहीं किया तो किसान आंदोलन की तर्ज पर बैंक कर्मचारी भी आंदोलन शुरू कर देंगे।

शुक्रवार को भी दूसरे दिन भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मल्लीताल में एकत्रित होकर बैंक कर्मियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण साह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लगातार बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। कहा कि सरकार बैंकों व एलआईसी की निजीकरण कर करोड़ो की कमाई करना चाहती है। कहा कि किसान आंदोलन की तर्ज पर बैंक कर्मी भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरु करेंगे।

इस दौरान शिखर साह, गोकुल चन्द्र, राजेश, विपिन पांडे, विनोद कुमार, चन्दन राजपुत, मिर्जा इरसाद, शशांक नोटियाल आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!