नैनीताल। नैनीताल में बीते रोज शहर में झील विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण करने वालों को झील विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में तोड़ने की कार्रवाई की गई थी । साथ ही शहर में अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दे दिए गए हैं और जल्द ही कई अवैध निर्माण ध्वस्त भी किए जाएंगे वही नैनीताल नगर पालिका प्रशासन भी शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर बुधवार को अतिक्रमणकारियों को हटाने में जुड़ चुका है। बता दें कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार के निर्देश पर पालिका के प्रभारी कर अधीक्षक सुनील खोलिया के नेतृत्व में नगर के मल्लीताल कैपिटल के पीछे तीन लोगो असद जहूर वह नीरज द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिन्हें बुधवार को तोड़ दिया गया अतिक्रमण हटाने में कर निरीक्षण हिमांशु चंद्रा दीपराज ईश्वर सिंह शहीद आदि पालिका कर्मी उपस्थित थे इधर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है यदि शहर में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमण को तुरंत हटा दिया जाएगा और उनका सामान भी जप्त कर लिया जाएगा उन्होंने अपील की है किस शहर में किसी स्थान पर भी अतिक्रमण ना करें
सुनील बोरा
संपादक