नैनीताल। नैनीताल मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में शीलामाउंट क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही स्वर्गीय राजेन्द्र बिनवाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शीला माउंट क्लब ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम नैनी माउंट अचीवर्स भवाली को पराजित कर ट्राफी कर कब्जा किया। जिसको विधायक सरिता आर्य ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनी माउंट अचीवर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 90 रन बनाए। जिसमे कृष्णा ने 21 व रहीस ने 22 रनों का योगदान दिया। वही पृथ्वी ने तीन व आकाश व विजय ने दो-दो विकेट लिए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी शीला माउंट ने 13 वे ओवर में ही जीत हासिल कर ली। जिसमे भास्कर ने 30 व सुधांशु ने 15 रनों का योगदान दिया। वही सौरभ ने चार व अंकित ने एक विकेट झटका। प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत रूप से भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अंकित भट्ट, बेस्ट बैट्समैन शीला माउंट के भास्कर बिष्ट, बेस्ट बॉलर सौरभ, बेस्ट फील्डर विनीत व उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में आकाश को चुना गया।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य रही। इस दौरान विधायक ने कहा कि नगर के प्रतिष्ठित डीएसए मैदान से खेल प्रेमियों की भावनाएं जुड़ी है। आगामी समय मे डीएसए मैदान व खिलाड़ियों की बेहतर सुविधाओ को लेकर विधायक व सरकार प्रयासरत रहेगी।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, सभासद मनोज जोशी, राजू टांक, सागर आर्य, गजाला कमाल त्रिभुवन फर्त्याल, हरीश राणा आदि मौजूद रहें।