नैनीताल : छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर डीएसबी परिसर के छात्रनेताओं ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव तत्काल कराने की मांग को लेकर बुधवार को कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी को ज्ञापन दिया। छात्र नेताओं ने ज्ञापन देते हुए कुलपति प्रो.एनके जोशी से कहा कि बीते करीब तीन वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नही हुए है, जिससे कि विश्वविद्यालय से जुड़े समस्त परिसर एवं महाविद्यालयो की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। कहा कि छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है , और इससे जुड़े समस्त छात्र नेता आहत है और उनका आक्रोश व्याप्त हो रहा है। समस्त छात्रों की मांग है की जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को सभी विद्यालयों और महाविद्यालयो में चुनाव की तिथि जारी कर तत्काल चुनाव कराए जाए। अन्यथा छात्र नेता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर छात्र नेता करन दनाई, नितिन जाटव, कंचन भट्ट, शुभम कुमार,भास्कर आर्य, अंजलि, सहित अन्य दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहें।

error: Content is protected !!