नैनीताल: भारतीय सेना में अफसर बने जिलें से हलद्वानी के कनिष्क, ऋषभ व मनोज परिजनों में खुशी की लहर

Spread the love

हलद्वानी/ नैनीताल। भारतीय थल सेना को 319 युवा जाबाजो की टोली मिली है। जिनमें से नैनीताल जिलें के तीन होनहारों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने युवा सैन्य अधिकारियों से सीडीएस जनरल बिपिन रावत के जीवन आदर्शों पर चलने को कहा।

नैनीताल जिले से जाबाज बेटे हल्द्वानी के ऊँचापुल कनिष्क उप्रेती, ऋषभ जोशी व कोटाबाग के मनोज चनियाल के कंधों पर सितारे लगने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है।

बता दें कि ऊँचापुल निवासी कनिष्क उप्रेती के पिता उमेश चन्द्र उप्रेती सिंचाई विभाग कालाढूंगी में सहायक अभियंता और मां ग्रहणी है। कनिष्क ने स्कूली पढ़ाई व्हाइटहॉल स्कूल और आर्यमान बिड़ला स्कूल से प्राप्त की है।

बिठौरिया नम्बर एक निवासी ऋषभ जोशी के पिता राजेंद्र प्रसाद जोशी सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत है वहीं मां शोभा जोशी गृहणी है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा डीएवी स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त की।

कोटाबाग के बजूनिया हल्दू निवासी मनोज चौनियाल के पिता प्रकाश चंद्र भूतपूर्व सैनिक और मां प्रेमा गृहिणी हैं। तीनों होनहारों की उपलब्धि पर परिजन खुशी से झूम गए। घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

error: Content is protected !!