नैनीताल में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी हुआ अलर्ट

Spread the love

नैनीताल: सरोवर नगरी में अब ठंड में इजाफा होने लगा है। सुबह शाम तो कड़ाके की ठंड पढ़ ही रही थी लेकिन अब दोपहर में ठंड में इज़ाफ़ा हुआ है। सोमवार को नगर में सुबह से आसमान को घने बादलों ने घेर लिया। वहीं नैनीताल में लगातार ठंड में हो रहे इजाफे से विभिन्न शहरों से यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल में सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं कड़ाके की ठंड से बीते दिन रविवार को उत्तर प्रदेश से आए दो पर्यटकों को मौत हो गई। जिसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने कहा कि विभिन्न शहरों से नैनीताल आने वाले पर्यटक जिन्हें हार्ट सम्बंधित कोई परेशानी हो वह अपनी दवाईयों को लेकर चलें। वहीं नैनीताल पहुँचने पर सीधे पहाड़ी पर न चढ़े। कम से कम 8 से 10 घण्टों तक आराम करने के बाद ही पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए निकलें। साथ ही पीएमएस ने एल्कोहल लेने से बचने के लिए भी कहा है।

error: Content is protected !!