नौकुचियाताल में बंद पड़े एरियेशन प्लांट शुरू

Spread the love

भीमताल।  नौकुचिया झील में बीते डेढ़ साल से बंद पड़ा एयरेशन प्लांट आखिरकार मंगलवार की शाम से शुरू हो गया है। पम्प शुरू होने पर नाव चालक संघ समेत स्थानीय पर्यटन कारोबारियों ने खुशी जताई है। झील में एरियेशन बंद होने से पानी में आक्सीजन की मात्रा कम हो रही थी। साथ ही पानी भी दूषित हो रहा था।
नाव चालक समिति अध्यक्ष दुर्गा दत्त पलड़िया, पूरन भट्ट, कमल बेलवाल, हरीश भट्ट, हरीश पलड़िया, राजू पलड़िया, गिरीश दनाई, कार्तिक कर्नाटक व नवीन जोशी ने ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट व सीडीओ का आभार जताया है।

error: Content is protected !!