नैनीताल। नैनीताल में लगातार कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं, बीते दिन गुरुवार को जहा नगर में 8 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर से 2 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में भय का माहौल बन गया है। बढ़ते संक्रमण ने शहर वासियों की चिंता बढ़ा दी हैं। साथ ही ओमिक्रोन की संभावना भी बढ़ गई है।
बता दें कि नगर के शेरवुड क्षेत्र व सात नम्बर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से बीते दिन शेरवुड क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में जाकर रैंडम जांच की गई।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शुक्रवार को 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही बताया की सोमवार को सात नंबर क्षेत्र में जाकर लोगो की रेंडम जांच की जाएगी।