नैनीताल: आपदा से क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिए अवमुक्त हुई 13 लाख 55 हजार की धनराशि

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल क्लब हाउस में अनुसुचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी.गोरखा ने रामनगर ,नैनीताल, कोश्याकुटोली, बेतालघाट, तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ बीते माह आई अतिवृष्टि से जान माल की काफी क्षति पहुंची हैं। जिसमें सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत बजट दिया गया लेकिन धरातल पर बजट के अभाव से स्थिति जस के तश बनी हुई थी।

गुरुवार को अनुसूसित जाती आयोग पिसी गोरखा ने समीक्षा बैठक ली जिसके अंतर्गत नैनीताल तहसील को 13 लाख 55 हजार की धनराशि, कोश्याकुटोली को 9 लाख 9 हजार, कालाढूंगी तहसील को 40हजार 600 तथा बेतालघाट तहसील को 1 लाख 66 हजार के आपदा राहत धन राशि दी गई। इस दौरान जल संस्थान के अवर अभियंता अधिकारी ने बताया कि खुपी, भूमियाधर, गैठिया, नगारी गांव, हरिनगर सकड़ी, हरिनगर जगलिया गांव, कुरिया गांव, हैडाखान, हरचनोली, शेरबाड़ी सिमराड, बुंगा, भराड़ी, बास्कोट, घिरोली, डोलकोट, पालड़ी, खलाड, सोनगांव, सोनाली,पागकटारा,बेलगांव भंडार, जाख गांवों में क्षति ग्रस्त पेयजल लाइनों का स्टीमेट तैयार कर शासन में भेज दिए गए हैं। जिसमें से कुछ गांवों के 27 दिसंबर को टैंडर प्रक्रिया द्वारा पूर्ण कर पुन निर्माण कार्य किया जायेगा तथा उक्त स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वही खैराड़ अमगड़ी रामनगर अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र में भूस्खलन के कारण पूरा गांव आपदा के जद में आने से विस्थापन के लिए 19 प्रस्ताव अनुसूचित जाति आयोग में आए थे जिसमें आयोग द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर 15 प्रस्ताव को शासन में स्वीकृति प्रदान की गई है। वही पीसी गोरखा ने विभागों को कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। और आचार संहिता में निर्माण कार्य प्रभावित ना हो इसलिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए धरातल पर निर्माण कार्यों को शुरू कराने को महत्व पूर्ण बताया जिसमें क्षतिग्रस्त क्षेत्रो में व्यवस्था सुचारू हो सके।

इस दौरान रेखा कोहली, मोहम्मद चांद, डी एस बिष्ट, नवाजीश एन एस नेगी, प्रियंका रानी आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!