नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्याल के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर में इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के प्रथम सत्र का हुआ सफलता पूर्वक किया गया आयोजन

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊँ यूनिवर्सिटी ईनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा सोमवार को एक ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया। केयूआईआईसी की निदेशक डॉ. सुषमा टम्टा द्वारा सभी का स्वागत करते हुए यह बताया गया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल द्वारा कुमाऊं यूनिवर्सिटी को इंपैक्ट लेक्चर सीरीज फेज टू स्कीम के लिए चयनित किया गया है। इस स्कीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. टम्टा द्वारा केयूआईआईसी को संरक्षण देने और उनकी दूर दृष्टि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. एनके जोशी ने अपने अधक्षीय संबोधन में प्रतिभागियों को इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया। कुलपति द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि उत्तराखंड में औषधीय पौधों की प्रचुरता है और साथ ही होम स्टे भी खूब चल रहे है तो अगर छात्र टेक्नोलॉजी को इनके साथ लेकर चले तो अपने खुद के स्टार्टअप शुरू कर सकते है और सफलता भी पा सकते है। जिसके प्रथम सत्र में प्रो. मनु शर्मा जो की पंजाब से है उनके द्वारा “हाउ टू डू टेक्नो एंट्रोप्रीनियरशिप” विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय सत्र में एमडी सनफॉक्स टेक्नोलॉजी रजत जैन द्वारा प्रतिभागियों के साथ अपनी सफलता की यात्रा का अनुभव साझा किया गया।

इस दौरान डॉ. छवि आर्या समन्यवक, इंपेक्ट लेक्चर सीरीज ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर केयूआईआईसी कन्वेनर डॉ. नीलू लोधियाल, तकनीकी टीम में अनुभव मेहरा,डॉ. नंदन सिंह, तथा इंदर तथा केके पांडे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. ललित तिवारी निदेशक एसआरआईसीसी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. महेश, डॉ.नरेंद्र सिजवाली, डॉ. बीना तिवारी, डॉ.अमित मित्तल, सौम्या, प्रीति, रिया, शीतल, वसुंधरा लोधियल, योगेश चन्द्र, अनमोल वशिष्ठ, हर्ष तिवारी, नवीन, नीतीश, राहुल नीलक्षी, विभूति, कुंजिका दुर्गापाल, नीतू आर्या, दिशा, गौरी शंकर, किरण, भावना अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!