नैनीताल। रविवार देर रात करीब दस बजे के उपरांत नैनीताल ज़िला अधिकारी धीराज गर्ब्याल और प्रशासन द्वारा खड़ी बाज़ार के सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया, जिस की व्यापक तारीफ़ आज चारो ओर हो रही है। कुमाऊँनी संस्कृति की झलक हर दुकान में देखने के लिए जिलाधिकारी के साथ मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू और SDM प्रतीक जैन भी खड़ी बाज़ार पहुँचे और इस सौंदर्यीकरण से बेहद प्रभावित हुऐ। खड़ी बाजार में पहले कि अपेक्षा पर्यटकों की ख़ासी भीड़ और सुंदरता की सेल्फ़ी लेते देख भी सभी काफ़ी ख़ुश दिखे।

इधर व्यापारियों द्वारा इन कार्यों के लिए ज़िला अधिकारी, प्रशासन और मुख्य सचिव का आभार व्यक्त कर धन्यवाद अदा किया गया और आग्रह किया कि आगे होने वाले कार्य भी जल्द पूर्ण हो ऐसी हम व्यापारियों की उम्मीद है।