नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों के साथ टैक्सी चालकों ने जमकर मारपीट कर दी। इस बीच पर्यटक गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह पर्यटको को बचाया।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी सैयद ने बताया कि नगर के मल्लीताल स्थित बारापत्थर क्षेत्र से पर्यटक अपनी कार से आ रहे थे। इस बीच कुछ टैक्सी चालकों ने पर्यटकों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और गाड़ी के आगे खड़े होए गए। लेकिन जब पर्यटकों ने टैक्सी चालकों से हॉर्न बजाकर कार के आगे से हटने के लिए कहा तो टैक्सी चालक गुस्से से आग बबूला हो गए और सभी ने मिलकर पर्यटकों से जमकर मारपीट कर दी। इस बीच कुछ पर्यटकों ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों की जान स्थानीय लोगों ने बचाई।
लेकिन इस दौरान पुलिस इस मामले को नजरअंदाज करती नजर आई क्योंकि घटनास्थल से पुलिस चौकी महज 10 कदम की दूरी पर स्थित है। लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक बार भी पर्यटकों को बचाने की कोशिश तक नही की। जिसके बाद मायूस पर्यटक अपने शहर दिल्ली को वापस लौट गए। नैनीताल की मित्र पुलिस अतिथि देवो भवः यह उदाहरण पेश कर रहीं है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अभी तक पर्यटको के साथ मारपीट की शिकायत नही मिली है। यदि कोई तहरीर दी जाएगी तो उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।