नैनीताल : अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस केमटी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, ज्ञापन में लिखा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़

Spread the love

नैनीताल– केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने शनिवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने अवगत कराया की वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना जिसमें युवाओं को सेना में नौकरी के नाम पर 4 वर्षों तक सेवा के बाद घर भेज दिया जाएगा। यह योजना देश के युवाओं के साथ सरासर छलावा है। कहा की विगत 3 वर्षों से सेना में शारीरिक व मेडिकल परीक्षा पास कर चुके लाखों युवा आज भी लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार योजना के नाम पर देश की ऐतिहासिक सैनिक परंपराओं को समाप्त करना चाहती है। कहा की दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर युवाओं के विरोध को दबाने का प्रयास कर रही है। जिसपर उन्होंने राष्ट्रपति से राष्ट्र के हित में भाजपा सरकार को इस योजना को वापस लेने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, महेंद्र पाल सिंह, हिमांशु पांडे, कमलेश तिवारी, बंटू आर्या, कैलाश सिंह अधिकारी, मुकेश जोशी व ललित सिंह बोरा मौजूद रहें।

error: Content is protected !!