नैनीताल में अब तक 40 प्रतिशत लोगों ने असलहे नहीं किए जमा

Spread the love

नैनीताल: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा सभी लाइसेंस धरको को अपने असलहे ( बन्दूखे ) जमा करने के आदेश दिए गए थे बावजूद इसके भी नैनीताल में 40% लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं कराए हैं। नैनीताल में करीब 601 शस्त्र धारी पंजीकृत है जिसमें से अब तक मात्र 441 लोगो ने अपने शस्त्र जमा करवाए हैं।

मल्लीताल व तल्लीताल थाना क्षेत्र में 601 शस्त्र धारक हैं। तल्लीताल थाना क्षेत्र में 318 व मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में 283 शस्त्र धारक हैं। जिनमें से तल्लीताल थाने में अब तक 215 व मल्लीताल कोतवाली में 226 शस्त्र धारकों ने शस्त्र जमा किए हैं। शस्त्र धारकों की लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा सभी शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र जल्द से जल्द जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।
कोतवाल प्रीतम सिंह व एसओ रोहिताश सिंह सागर ने कहा कि सभी शस्त्र धारकों को अपने हथियार जमा करवाने को लेकर पुनः रिमाइंडर भेज कर जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सभी को चेतावनी दी है कि अगर जिन लोगों ने हथियार जमा नहीं की उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

error: Content is protected !!