ग्राफिक एरा ने प्रधानों के साथ मिलकर तीन गाँवो को लिया गोद

Spread the love

भवाली। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर तीन गाँवो को गोद लिया है। शिक्षा के प्रचार व स्वरोजगार को बढ़ावा देने को चकबहेड़ी डोब ल्वेशाल को प्रधानों के साथ मिलकर गोद लिया है। यूनिवर्सिटी गांव के विकास के साथ महिलाओं को रोजगार, प्रोन्ड शिक्षा, साक्षरता को बढ़ावा देने जा रही है। स्वच्छता अभियान, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी ने गाँवो बक प्रधानों के साथं करार किया है। इस दौरान निदेशक एम सी लोहनी, ग्राम प्रधान कमला देवी, हेमा आर्या, दिनेश चंद्र, सुजान रजवार, संजय कुमार, फरहा खान, गोविंद जेठी, निशांत खान रहे।

error: Content is protected !!