नैनीताल : फागोत्सव की धूम ! रंगबिरंगे होली के रंगों से रंगी सरोवर नगरी

Spread the love

नैनीताल। श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 26 फागोत्सव के तहत गुरुवार को शहर में रंगारंग होली जुलूस निकाला गया। इस दौरान होल्यारों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और अबीर गुलाल व अन्य रंगों की बौछार से मल्लीताल बाजार की सड़कें भी रंगबिरंगी हो गई। होली जुलूस में होल्यार आशीष स्वरूप होली जुलूस में “जो नर जीवें खेले फाग, हो-हो-होलक रे, बरस दिवाली बरसे फाग, हो हो होलक रे” होली के गीत गाते हुए चल रहे थे। साथ ही बच्चों तरह तरह के स्वांग भी रचा जिसमें कोई श्रवण कुमार बना तो किसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

रामसेवक सभा का होली जुलूस रामसेवक सभा प्रांगण से नगर भ्रमण को निकला जो बड़ा बाजार,गोलघर चौराहा,आर्य समाज, गाड़ी पड़ाव,जयलाल साह बाजार होते हुए दोबारा रामसेवक सभा प्रांगण पहुंचा । जहां होली गायन के बाद जुलूस का समापन किया गया। वहीं इस दौरान छायाकारो ने इन रंगीन दृश्यों को अपने अपने कैमरों में कैद किया। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को साढ़े सात हजार, द्वितीय स्थान को पांच हजार, तृतीय स्थान तीन हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस दौरान राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,उपाध्यक्ष मनोज जोशी,महासचिव जगदीश बवाड़ी,राजेन्द्र बजेठा,विमल चौधरी,विमल साह, किशन नेगी,अशोक साह,चन्द्रलाल साह, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी मक्खन,कैलाश जोशी, भीमसिंह कार्की,कमलेश ढूंडियाल, हिमांशु जोशी,कुंदन नेगी,घनश्याम लाल साह,मिथिलेश पांडे,गोधन सिंह, देवेंद्र लाल साह,आशु बोरा,हरीश राणा,मोहित साह आदि शामिल थे ।

error: Content is protected !!