नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर उसको जबरन बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जानकरी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक बरेली निवासी रोहित सक्सेना ने उससे फोन पर बात कर उससे बरेली चलने को कहा जब युवती ने उसके साथ जाने से इंकार किया तो व उसे धमकियां देंने लगा और और बीते दिन 15 नवम्बर को जबरन युवती को लेकर बरेली निकल गया। इसकी सूचना जब युवती के परिजनों को मिली तो वह 17 नवम्बर को युवती को बरेली से वापस नैनीताल ले आए और मल्लीताल कोतवाली में युवक पर जबरन युवती को बरेली भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देखर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि सुभाष नगर निवासी रोहित सक्सेना को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी धारा 363, 366, 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।