नैनीताल : हाइड्रो फार्मिंग द्वारा पेस्टीसाइड रहित फसल उत्पादन बन सकता है रोजगार का एक महत्त्वपूर्ण साधन :- डॉ. सुमित पुरोहित

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर में केयू आई आई सी, के द्वारा शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुमित पुरोहित रहें जो कि उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत है। डॉ. सुमित पुरोहित ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के विषय मे विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। डॉ. पुरोहित ने कहा की हम मिट्टी के बिना बहुत ही कम पानी का उपयोग कर काम समय में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह तकनीक पहाड़ी इलाकों, जहां पर पानी की कमी होती है, बहुत लाभदायक है। इससे हम कीटनाशकों का उपयोग करे बिना अपने उत्पादन में वृद्धि करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। वह अब तक टमाटर पलक शिमला मिर्च इत्यादि का इस तकनीक से सफलता पूर्वक उत्पादन कर चुके है , और उनके द्वारा बहुत से किसानों और जो युवा इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते है, को हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

इस दौरान केयू आई आई सी निदेशक डॉ. सुषमा टम्टा, डॉ.गीता तिवारी, डॉ. छवि आर्या, डॉ. महेश आर्या, के के पांडे, अनुभव मेहरा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. नवीन चंद पांडे, सौम्या अग्निहोत्री आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!