हाल ए मौसम ! रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी से जनजीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति व इंटरनेट सेवाएं ठप, शहर में जगह जगह लगा जाम

Spread the love

नैनीताल । मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश व बर्फ़बारी का असर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भी नैनीताल में सुबह 11 बजे से लगातार बर्फ़बारी व भारी बारिश जारी रही। वहीं नैनीताल से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित ताकुला, एरीज तक बर्फ़बारी हो गई। साथ ही बल्दियाखान , नैनागांव व ज्योलिकोट में बारिश के साथ बजरी व हल्के हिमकण गिरे। वहीं भवाली, कैंची, भीमताल, रामगढ़ व मुक्तेश्वर शहर भी बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह पट गया। नैनीताल में कई वर्षों बाद रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी दर्ज की गई है। बता दें कि शुक्रवार शाम तक नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 1 फ़ीट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम गई है तो वही निचले क्षेत्रो में 6 से 7 इंच बर्फ़बारी हुई। कुदरत के इस बेहतरीन तोहफे का लुफ़्त उठाने अन्य शहरों से आए पर्यटकों ने जमकर मौज मस्ती की, और ठंड से बचाव के लिए चाय मैगी का सहारा लिया। हालांकि बर्फ़बारी के बाद पूरे शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रहीं है , लेकिन इस बीच भी पर्यटकों ने जमकर बर्फ़बारी का लुफ़्त उठाया तो वही स्थानीय लोग ठंड से बचाव के लिए अपने घरों पर ही दुबके रहें।


नैनीताल। बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फ़बारी के चलते नैनीताल शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति व इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप रहें। हालांकि, विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को शुक्रवार शाम तक सुचारु कर दिया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति 24 घण्टे तक ठप रही। जिस कारण शहर व आसपास के क्षेत्रवासियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं रातभर बर्फ की सिल्लियां गिरने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


नैनीताल। भारी बर्फबारी के चलते सड़को पर बर्फ की मोटी परत जम गई और गाड़ियां फिसलने लगी जिससे शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहीं। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नमक का छिड़काव कर व जेसीबी मशीन द्वारा लगातार बर्फ को हटाने के प्रयास किया जा रहा था। वहीं बल्दियाखान से नैनीताल तक जाम की स्थिति बनी रहीं व ज्योलिकोट में भी लंबा जाम लगा। वहीं सूखाताल से कालाढूंगी मोटरमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था। यातायात प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि अत्यधिक बर्फ़बारी को देखते हुए ज्योलिकोट व कालाढूंगी पर ही वाहनों को रोका जा रहा है। शहर से वापस जाने वाले वाहनों को ही निकाला जा रहा है। वहीं पुलिस प्रसाशन ने मौसम विभाग के हाई अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों से होटलों व स्थानीय लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

नैनीताल। लगातार हो रही बर्फबारी व बर्फ से शहर में जन जीवन भले ही अस्त व्यस्त हो गया लेकिन जीवनदायिनी नैनीझील के लिए यह वरदान साबित हुई है। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा के मुताबिक झील का जलस्तर एक इंच बढ़कर 9 फीट 1 इंच पहुँच गया है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक नैनीताल में अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान -2 पहुँच गया है। वहीं अधिकतम आद्रता 100 % व न्यूनतम आद्रता 85% है।


error: Content is protected !!